Invalid slider ID or alias.

स्पीक मैके के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय कलाकारा अत्रि कोटल की चन्देरिया में हुई प्रस्तुति।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्पीक मैके के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय कलाकारा अत्री कोटल, जो भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय से हिंदुस्तानी वोकल में स्कॉलर है, जिसकी जिले में प्रस्तुतियों के क्रम में शनिवार को चंदेरिया स्थित अलख स्टडीज विद प्ले ग्रुप में प्रस्तुति हुई।
संचालक जयश भटनागर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जयश्री, ओम प्रकाश पुरोहित व वॉलिंटियर रुद्र आदित्य, अभिभावक व स्टूडेंट  उपस्थित थे। कलाकार के साथ तबले पर देबश्री मन्ना थी। कलाकार द्वारा सुबह का राग जौनपुरी वृंदावनी समंग राग भैरव में सुनाया । सब मिल गाओ, बजाओ शुद्ध बंदिश गाकर बच्चों को मेडिटेशन कराया । कान्हा धेनु चराए भजन से सबको आनंदित किया। गीता भागवत बाचूंगी, बच्चों से अभ्यास कराया।
पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने बताया कि कलाकार अत्री कोटल की यह अंतिम प्रस्तुति थी। कुल 13 प्रस्तुतियां दी।

Don`t copy text!