वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
चित्तौड़गढ़। जिले के निकुंभ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस जब्त किए है। गिरफ्तार आरोपियों से अपने काम मे ली जा रही चोरी की कार भी जब्त की गई। तीनो आरोपी निम्बाहेड़ा क्षेत्र के रहने वाले होकर अवैध पिस्टल व चोरो की कार के साथ गिरफ्तार किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी निकुम्भ यशवत सोलंकी अपने थाने के जाब्ता हैड कांस्टेबल दिपक पाटील, कानि. प्रमोद कुमार, अरविन्द, नरेन्द्र कुमार, सुनिल, आदि के साथ मंगलवाड़- निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास कार्यवाही करते हुये एक बिना नम्बरी आई 20 कार में तीन व्यक्तियो के कब्जे से अवैध दो पिस्टल व जिन्दा करतुसो को जब्त कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
जानकारी अनुसार निकुंभ पुलिस द्वारा शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान बिना नम्बरी आई 20 कार में बेठे आरोपी कल्याणपुरा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली निवासी 22 वर्षीय जिवराज पुत्र रामकरण गुर्जर के कब्जे से जिन्दा कारतुस, छिपा मोहल्ला थाना कोतवाली चितौड़गढ निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद नदीम पुत्र निजाम छिपा के कब्जे से एक देसी पिस्टल व कल्याणपुरा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली निवासी 18 वर्षीय देवराज पुत्र कैलाशचन्द्र कीर के कब्जे से एक देसी पिस्टल को जप्त करते हुए, उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। बिना नम्बरी आई 20 कार को बिना कागजात व चोरी की कार होने से जप्त किया गया।
थाना निकुम्भ पर धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज हो आरोपियों से पिस्टल, कारतुस व कार के सम्बन्ध में अनुसन्धान जारी है।