वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।देश की नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने में अलख जगा रही संस्था स्पिक मैके का कार्यक्रम दिनांक 25 नवम्बर को नीरजा मोदी विद्यालय में हुआ। जिसके अंतर्गत मूलरूप से पश्चिमी बंगाल की हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका अत्री कोतल ने शास्त्रीय संगीत की पद्धतियों के बारे में जानकारी देते हुए ठुमरी व कृष्ण भजन के मधुर गायन की प्रस्तुतियां दी जिसमे तबले पर संगत देबर्ना मन्ना ने दी। हिंदुस्तानी गायन से उन्होंने बच्चों को परिचित भी करवाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशीष विजयवर्गिय व उपाचार्य मितु डे ने विद्यालय परिवार की ओर से स्पिक मैके सदस्यों का अभिनंदन किया व उपाचार्य ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति व विश्व विरासत का अनुभव कराना है।
कार्यक्रम के आयोजन में जेपी भटनागर का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की समन्वयिकाचंचल खबरानी व आभार प्रिया सिन्हा ने किया।