Invalid slider ID or alias.

कनेरा में मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में रोष, मामला थाने तक पहुंचा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़। जिले के निम्बाहेडा उपखण्ड क्षेत्र मे कनेरा गाव को धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है। कनेरा गाव मे 100 वर्षो पूर्व नरसिंह भगवान के मंदिर की भूमि थी जहा प्राचीन बावडिया व मंदिर हुआ करते थे लेकिन भुमाफियाओ ने उस जमीन खुर्द बुर्द कर तहसीलदार ओर पटवारी से गठजोड कर भगवान की भुमि को अपने नाम करवा दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब संत समाज ओर ग्रामीणो सहित पुजारी पुनः नरसिंह भगवान के मंदिर को बनाने के लिए पूजा की गई तो भुमाफिया सुरेश काबरा अपने साथियो के साथ पहुचा ओर मंदिर की भुमि पर लगे भगवा धवज ओर उस पर लगे बोर्ड को उखाड कर जमीन पर पटककर भगवान ओर भगवा ध्वज का अपमान किया गया। जिसे हिन्दू सघठनो ओर साधू सतो मे भारी रोष है। भगवा ध्वज के अपमान के विरुद्ध आक्रोशित साधू संत ओर ग्रामीणो ने सेकडो की सख्या मे कनेरा थाने पर जाकर प्रदर्शन कर भुमाफिया की गिरफतारी की माग की।
भगवा ध्वज भारत का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ध्वज है, जो कि भारतीय संस्कृति का शास्वत सर्वमान्य प्रतीक है। यही ध्वज सभी मंदिरो, आश्रमों में लगाया जाता है। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का यही ध्वज था। प्रभु श्री राम, भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के रथों पर यही ध्वज लहराता था। यह धर्म ध्वजा है जिसका सम्मान प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। लेकिन चितौड़गढ़ जिले के कनेरा घाटा गांव में भगवा ध्वज का अपमान हुआ है। बता दे कि कनेरा गांव का यह मंदिर करीब 100 वर्षो से भी अधिक प्राचीन बताया जा है। ग्रामीणों द्वारा संतो के सानिध्य में इस मंदिर की भूमि पर जब आज भगवा ध्वज लगाया गया और नृसिंह भगवान की तस्वीर लगा बोर्ड लगाया गया तो उसके चंद मिनटों बाद ही एक व्यक्ति ने भगवान की तस्वीर लगा बोर्ड और भगवा ध्वज का अपमान करते हुए धराशाई कर दिया जो उक्त भूमि को अपना बता रहा है। मौके पर यहा गांव के कई बुजुर्ग लोग भी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि यहां नृसिंह भगवान का मंदिर था, पुरानी बावड़िया थी, पेड़ थे लेकिन भूमाफियाओं ने अपना कब्जा कर अपने नाम कर लिया। उक्त व्यक्ति का कहना है की दो साल पूर्व उसने इस भूमि को खरीदा है। लेकिन अब सवाल यह उठता है की किस प्रकार भगवान की इस भूमि को किसी की निजी खातेदारी में आखिरकार कैसे चढ़ा दिया गया। और इसमे किन किन भूमाफियाओं और दलालों का हाथ रहा जिनको भगवान का भी डर नही सता रहा है।

Don`t copy text!