Invalid slider ID or alias.

भदेसर- प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर का दान पत्र खोला गया दानपात्र से 58 लाख 54 हजार 267 रुपए प्राप्त हुए।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।

भदेसर।प्राकट्य स्थल सांवलियाजी मंदिर पर चतुर्दशी मंगलवार को सांवलिया सेठ का दान पत्र खोला गया।
मंदिर कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राय सोनी ने बताया कि भगवान सांवरिया सेठ की राजभोग आरती के पश्चात सांवरिया सेठ का दानपात्र खोला गया। जिसमें 41 लाख 98 हजार 610 रूपयें की राशि भंडार से प्राप्त हुई। केस लेस मशीन के द्वारा 16 लाख 55 हजार 657 रुपए प्राप्त हुए। कुल 58 लाख 54 हजार 267 रुपया प्राप्त हुए।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकर लाल जाट, रमेश चंद्र उपाध्याय, मांगी लाल जाट, इंद्रमल उपाध्याय, राजकुमार लक्षकार, मन्दिर के कर्मचारी गण , बैंक ऑफ बड़ौदा भादसोड़ा एवं राजस्थान बड़ौदा ग्रामीण बैंक बानसेन, आई सी आई सी आई बैंक भादसोड़ा की टीम आदि ने दान पत्र की राशि की गणना में सहयोग किया।
भादसोड़ा गांव में स्थित प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भंडार खोला गया। रमेश अग्रवाल ने बताया कि 2 माह के भंडार की गणना में 2 लाख,13 हजार, 823 रु की राशि तथा ऑनलाइन से 14 हजार,87रु की राशि प्राप्त हुई।
इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष गोपाल सिंह तवर, मांगीलाल शर्मा, इंद्रमल उपाध्याय, शांतिलाल सुथार, शोभालाल भट्ट, महेंद्र दर्जी, निक्की दर्जी, शंकर रांका, नूतन ओझा, विमल अग्रवाल, पुजारी शंभू दास वैष्णव आदि भक्त उपस्थित थे।

Don`t copy text!