कपासन-बाल सरंक्षण सप्ताह थाना अधिकारी ने ली होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट मालिकों की बैठक, सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए।
वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। बाल सरंक्षण सप्ताह के अंतर्गत थानाधिकारी ने कपासन में आज रविवार शाम को होटल ढाबा रेस्टोरेंट आदि व्यवसायों के साथ बैठक कर बाल सरंक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए इसकी सजा के प्रावधान बताए। होटल ढाबा पर सी सी टीवी लगाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि उदयपुर रेंज के पुलिस द्धारा कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एंड ट्रस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत बाल सरंक्षण सप्ताह चल रहा है। जिसके अंतर्गत थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने कस्बे के होटल ढाबा फल सब्जी, ऑटो चालकों आदि की बैठक ली। साथ ही इन्हें बाल सरंक्षण संबंधित कानूनों की जानकारी दी। बाल श्रम, बाल लैंगिक अपराध आदि को रोकने में सहयोग करने को कहा। साथ ही अपने व्यवसाय में किसी भी नाबालिक को नहीं रखने की हिदायत दी। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी नंद लाल सैनी ने भी बाल सरंक्षण अधिनियम एवम किशोर न्याय अधिनियम संबंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर गोवर्धन सोमानी, गुड्डू खान, सत्य नारायण शर्मा, अर्जुन खटीक, सैयद असलम अली, अशफाक हुसैन तुर्किया, इलियास अंसारी, आशीष सोनी, मनोज आचार्य, चांद मल बारेगामा, मोहमद सलीम, गोपाल आचार्य, कैलाश तिवाड़ी, कमलेश वैष्णव आदि उपस्थित थे ।