वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र में चल रही खाद की कमी से यहां पर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन खाद डीलरों के पास खाद उपलब्ध है उन्होंने आज दुकानों पर काफी भीड़ जमा होने के बाद उनके आधार कार्ड जमा कर लिए एवं बाद में किसानों को आधार कार्ड लौटा कर रविवार होने का बहाना बनाकर आधार कार्ड वापस देकर वापस चलता कर दिया इससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव गादोता, देवता, राठौड़ व दूरदराज से आए किसानों ने बताया कि खाद विक्रेता दो खाद के कट्टों के साथ के एक अन्य दवा की शीशी भी देने का दबाव डाल रहे हैं एवं नहीं लेने पर किसानों को चलता कररहे हैं। आज बौंली के खाद डीलर विक्रेताओं के यहां दुकानों पर किसान महिला पुरुषों की काफी भीड़ जमा देखी गई लेकिन किसानों को आधार कार्ड जमा करने के बाद अचानक खाद विक्रेता ने रविवार होने का बहाना बनाकर उनके आधार कार्ड लौटा दिए इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने राज्य सरकार से खाद डीलरों के ऊपर सख्त कार्रवाई कर उन्हें पाबंद कर पुलिस कस्टडी में खाद दिलवाने का आग्रह किया है।