प्रतापगढ़- बारावरदा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाई।
वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री कुणाल।
प्रतापगढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बारावरदा में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व व कृ़तित्व को याद किया गया और देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के सदस्य शुभम गुज्जर व सौम्य वया ने किया। महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को लक्ष्मीबाई की वीरता का किस्सा सुनाया वही कार्यक्रम में आए अतिथि गेबीलाल मीणा ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। वही इस अवसर पर बालिकाओं कविता प्रस्तुत की व इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश गुर्जर, परमानंद गुर्जर, 180 छात्राएं, 3 प्राध्यापक और 8 दायित्व कार्यकर्ता उपस्थित थे।