चित्तौड़गढ़-विशेष योग्यजन नहीं दया के पात्र, हिमालय से ऊंचा है इनका हौसला- उमाशंकर शर्मा विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार अभियान के तहत जनसुनवाई ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विशेष योग्यजन कोई दया का पात्र नही है। सरकारी योजनाओे के लाभ प्राप्त करना विशेष योग्यजन का अधिकार है। समाज में प्रचलित धारणा को बदलना होगा। विशेष योग्यजनों के लिए राज्य सरकार ने बहुत-सी योजनाएं चलाई है और योजनाओं के माध्यम से उनका अधिकार दिलवाना हमारी पहली प्राथमिकता है।
ये विचार निःशक्तजन आयुक्त राजस्थान सरकार उमा शंकर शर्मा (अधिवक्ता) ने मिशन तहसील-392 विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वारा अभियान के तहत भदेसर, डूगंला एवं बड़ीसादड़ी में आयोजित शिविर में व्यक्त किए।
शर्मा ने शिविरों में विशेष योग्यजनों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा हाथोंहाथ उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक बड़ीसादड़ी ने भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुये योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने की अपील की।
सहायक निदेशक विकास खटीक ने बताया कि भदेसर, डूंगला और बड़ी सादड़ी में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में विशेष योग्यजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण व गणमान्य लोग उपस्थित थे। भदेसर में 5 ट्राईसाईकिल 1 व्हील चेयर 4 बैसाखी 4 श्रवण यंत्र 1 स्मार्ट केन , डूगंला में 5 ट्राईसाईकिल ,1 व्हील चेयर ,8 बैसाखी,3 श्रवण यंत्र ,1 स्मार्ट केन बड़ीसादड़ी में 6 ट्राईसाईकिल 2 व्हील चेयर 10 बैसाखी, 4 श्रवणयंत्र 1 स्मार्ट केन एवं 22 दिव्यांगजन प्रमाण पत्र भी बनाए गए।