Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-रतिचंद जी का खेड़ा विद्यालय में टेबल फर्नीचर भेंट।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। कहते हैं जो अपने जीवन में गरीब को गणेश मानकर सच्चे मन से सेवा करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण करने में भगवान गणेश कोई कसर नहीं छोड़ता है हालांकि इन शब्दों का अर्थ उन लोगों के जीवन में सही मायने रखता है जो वाकई में इन गरीबों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होता है जी हां आज आपको ऐसी शख्स से मिलवा रहे हैं जिनसे गरीबों का दुख दर्द सहा नहीं जाता है। चित्तौड़गढ़ जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतिचदजी का खेड़ा पहुंची। विद्यालय में महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया ने बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर भेंट किया। इन्दोरिया ने स्वयं बच्चों को फर्नीचर पर बैठाया। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र की महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया के साथ में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतनलाल सोलंकी ने कहा कि वे विद्यालय के लिए हर समय मदद को तैयार रहेंगे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने कृषि विज्ञान केंद्र की महिला प्रशिक्षण प्रभारी दिपा इन्दौरिया व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतनलाल सोलंकी का तिलक, माला व साफा से स्वागत किया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के योगेश मौजूद थे। इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव के रामसिंह मीणा ने कहा कि फर्नीचर मिल जाने से सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस दौरान रतिचद जी का खेड़ा गांव के मनोहर सिंह मीणा ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर टेबल वितरित करते समय सभी बच्चों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अधिकारियों का विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद, प्रकाश चंद धाकड, किशोर लाल मेधवाल, हिम्मत सिंह, शारीरिक शिक्षक भगवान सिंह राठौड़, सेवानिवृत्ति अध्यापक छोगालाल गायरी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद ने किया गया।

Don`t copy text!