सेंट्रल अकैडमी चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थियों ने धुआंधार प्रदर्शन कर कई पदक किए अपने नाम, 65 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। निरंतर अभ्यास व आत्मविश्वास से ही आप एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं।
इन्हीं पंक्तियों के परिप्रेक्ष्य में अपने निरंतर अभ्यास और विद्यालयी प्रेरणा के परिणाम स्वरूप 66वें प्राथमिक /माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सेंट्रल एकेडमी के 65 बालक बालिकाओं ने बाजी मार राज्य स्तर पर अपना चयन सुनिश्चित किया।
स्थानीय विद्यालय के अनुभवी खेल प्रशिक्षकों हनुमान प्रसाद यादव, प्रशांत गावरी और महिमा तंबोली के सानिध्य में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सेंट्रल एकेडमी के बालक बालिकाओं ने हमेशा की तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का परचम लहराया।
क्रिकेट अंडर 17 बॉयज रनर अप, क्रिकेट अंडर 14 बॉयज विजेता, टेनिस क्रिकेट अंडर 17 बॉयज–रनर अप, टेबल टेनिस अंडर 19 बॉयज– विजेता, बैडमिंटन अंडर 19 गर्ल्स टीम इवेंट सेकंड रनर अप, बैडमिंटन अंडर, बॉयज टीम इवेंट सेकंड रनर अप, बैडमिंटन अंडर-19 बॉयज (व्यक्तिगत )– शिवम जागेटिया विजेता, बॉक्सिंग अंडर-19 बॉयज, टीम इवेंट– रनर अप, बॉक्सिंग (व्यक्तिगत) अंडर 17 और अंडर 19 जिसमे हर्षवर्धन राठौर– गोल्ड, उदय भान सिंह गोल्ड, कीर्ति राज कुमावत गोल्ड, लक्ष्यराज सोलंकी गोल्ड, खनक कनोजिया सिल्वर, वॉलीबॉल अंडर-19 बॉयज टीम इवेंट सेकंड रनर अप, कराटे (व्यक्तिगत ) अंडर 17 और अंडर 19 गर्ल्स, कृतिका शर्मा गोल्ड, नेहल मूंदड़ा गोल्ड, निधि तिवारी रजत, योगा अंडर 17 गर्ल्स, दृशिता गोल्ड,चेस अंडर 17 बॉयस, ईशान गोगरा सिल्वर, बास्केटबॉल अंडर 17 बॉयज विजेता, बास्केटबॉल अंडर-19 बॉयज विजेता, बास्केटबॉल अंडर 14 गर्ल्स विजेता, बास्केटबॉल अंडर 17 गर्ल्स रनर अप, बास्केटबॉल अंडर 14 बॉयज रनर अप, बास्केटबॉल अंडर-19 गर्ल्स सेकंड रनर अप, बैडमिंटन अंडर 14 बॉयज टीम इवेंट विजेता, बैडमिंटन अंडर 14 बॉयज (व्यक्तिगत) अनय मूंदड़ा विजेता, बैडमिंटन अंडर 14 गर्ल्स टीम इवेंट विजेता, बैडमिंटन अंडर 14 गर्ल्स (व्यक्तिगत), कीर्ति राज सिंह झाला विजेता रहे।
स्थानीय विद्यालय के समन्वयक श्री परेश कुमार नागर ने सभी खिलाड़ियों को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि खेल सफलता का सबसे बड़ा साधन है, साहस और धैर्य के साथ हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य आशीष त्रिवेदी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि विद्यालय विगत कई वर्षों से शैक्षिक और सहशैक्षिक खेल–कूद आदि अनेक गतिविधियों में उत्तरोतर उन्नयन कर रहा है।
विद्यालय अपनी श्रेष्ठता के लिए प्रतिबद्ध है। खेल के माध्यम से भी बच्चे अच्छे मुकाम हासिल कर देश व दुनिया में नाम कमा सकते हैं। यह प्रतियोगिता नहीं बल्कि बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का एक जरिया है क्याेंकि इन्ही बच्चों में से आगे चलकर कतिपय देश व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। लेकिन खेल के प्रति बच्चों को आगे बढ़ने में अभिभावकों को भी सहयोग करना होगा क्योंकि अभिभावकों के सहयोग से ही आज बालिकाएं भी प्रतियोगिता में भाग ले रही है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है।