Invalid slider ID or alias.

डूंगला- मोरवन विद्यालय में शिक्षक की कमी के चलते सेवानिवृत्त अध्यापक गणेश लाल टेलर ने निशुल्क सेवा देना किया शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला।मोरवन विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों को पढ़ाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विद्यालय के व्याख्याता कालू लाल मेघवाल द्वारा बताया गया कि विद्यालय में अध्यापक की कमी के चलते विद्या अध्ययन प्रभावित हो रहा था। विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ ग्रामीणों के कहने मात्र से सेवानिवृत्त अध्यापक गणेश लाल टेलर ने बालकों के भविष्य तथा हित को देखते हुए उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरवन में अपनी सेवा देने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि जब तक बालकों को मेरी जरूरत रहेगी मेरे द्वारा उक्त विद्यालय में निशुल्क सेवाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो कुछ दिया है इसी विद्यालय तथा गांव ने दिया है। फिर क्यों नहीं मेरे होनहार बालकों को अपनी सेवाएं देकर बुलंदियों तक पहुंचाउ। इसको लेकर विद्यालय के साथ ग्रामीण जनों नें सेवानिवृत्त व्याख्याता गणेश लाल टेलर का आभार व्यक्त किया। आपकी यह सेवाएं बालकों के भविष्य को निर्धारित करेगी।

Don`t copy text!