वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। कई विधायक और मंत्री चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में जाकर भी लोगो की सुध नहीं लेते है। और विकास कार्य तो रुक ही जाता है। ऐसे लोगों से संभल कर रहना आवश्यक है। गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के सुवानिया ग्राम पंचायत मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया मे रमसा मे निर्मित नवीन भवन एवं प्रयोगशाला का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में किसी प्रकार की विकास कार्यों की कमी नहीं रखी है एवं जनहित से जुड़े हुए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षक विद्यालय में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें एवं शिक्षक विद्यालय में समय पर पहुंचे। एवं शिक्षक राजनीति से दूर रहने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हरा एवं लाल कारपेंटर बिछाने से काम नहीं चलेगा। विद्यालय का उद्घाटन होने से पूर्व ही विद्यालय में कहीं जगह पर सीसी टूट रही है और प्लास्टर उखड़ रहा है जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की एवं प्राचार्य से कहा की ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए तत्काल निर्माण कार्य को सही करवाया जाए। साथ ही सुवानिया सड़क का निर्माण भी जल्द करवाया जाएगा। एवं बिजली की समस्या को भी सुधारा जाएगा। साथ ही विद्यालय में रिक्त अध्यापकों के पद भी भरे जाएंगे।
अतिथियों का ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु मेनारिया व ग्रामवासियों द्वारा माल्यार्पण कर व साफा बंधवा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। ब्लॉक उपाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को बताया कि नव निर्मित विद्यालय की चार दिवारी का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए पास ही मे तालाब स्थित है ओर इस मे मगरमच्छ भी निवास करते हैं। ऐसे मे विद्यालय की चार दिवारी की महत्वपूर्ण आवश्यकता है एवं वर्तमान में सुवानिया सडक क्षतिग्रस्त हो रही जिसके निर्माण मांग की।
गुरुवार को प्रातः 11 बजे पुठोली मुंगा का खेड़ा मे पानी की टंकी व सराय,आजोलियों का खेड़ा जिंक रोड,सुवानिया मे जिंक सीसी नई आबादी रोड, रमसा विद्यालय भवन,रमसा लेब,बोरदा भटवाड़ा कला मे भील बस्ती बोर,मोटर एवं पाईप लाईन, खारखंदा मे मॉडल तालाब,खारखंदा मे इंदौरा मे पेयजल योजना,सी सी रोड,शाम साढ़े पांच बजे बूढ मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बालु राम जागेटिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष बाघ मल जाट, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, कमलेश शर्मा,जिला महासचिव दिनेश अहीर,पंचायत समिति सदस्य नेहा मेनारिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु मेनारिया, ब्लॉक सचिव नितेश मेनारिया, चंद्रशेखर त्रिपाठी, सहित बड़ी तादाद मे कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।