वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।हिन्दू समाज के जागरण व गौ माता को गम्भीर बीमारी से बचाए रखने हेतु श्री रामभक्त हनुमान चालीसा मण्डल द्वारा लगातार 19 वे सप्ताह मंगलवार को किया गया श्री हनुमान चालीसा पाठ।
मण्डल के बबलेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समाज की जागृति व गौ माता को गम्भीर बीमारी से बचाए रखने के उद्देश्य व संकल्प को लेकर प्रति सप्ताह शहर के अलग अलग मन्दिरों में मंगलवार को बजरंग बली का स्मरण किया जा रहा है।
उसी कड़ी में लगातार 19 वे मंगलवार इस बार चारभुजा जी मंदिर, धाकड़ मोहल्ला, सरस डेयरी के पास बोजुन्दा, गोकुलधाम,तिलक नगर व पंचवटी क्षेत्र में एक ही समय में एक साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग बली का स्मरण किया गया।
पाठ में रुद्रेश्वर जोशी,दिनेश साहू, अंतिम उपाध्याय,नरेंद्र टांक,विजय कुमार,अशोक चौहान,गोपाल धाकड़, नीलेश पालीवाल,अशोक भोई,कन्हैया लाल भोई उपस्थित रहे।
तिलकेश्वर महादेव,तिलक नगर में गिरिराज वर्मा,सत्यनारायण सेन,मुकेश गर्ग, शांतिलाल लौहार, गोकुलधाम में गोविन्द साहु, हितेश, सुनील सहित कई माताओं बहनों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
सभी स्थानों पर माताओं बहनों द्वारा आरती की गई।