Invalid slider ID or alias.

चार दिवसीय जिला स्तरीय हैंड बॉल एवं सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार।उपखण्ड क्षेत्र के माय स्कूल मे चार दिनों से चली आ रही खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को पूर्व प्रधान रूप कंवर राणावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। और वही टीम विजेता होती है जिसका संगठन मजबूत होता है और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वही होता है जो सभी को साथ में लेकर चल सके। संगठन में शक्ति होती है और जो संगठन मजबूत होता है सफलता कदम चूमती है।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन शारीरिक शिक्षक सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया की मुख्य निर्णायक रतन लाल अहीर ने खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। जिसमे हैंडबॉल छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारोली प्रथम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवता द्वितीय एवं छात्रा वर्ग मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरोहितों का सांवता,द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमलपुरा, सॉफ्ट बॉल छात्र वर्ग ममे प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर, द्वितीय पर दयानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाड़ाना एवं सॉफ्टबॉल छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर प्रथम, द्वितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा रही। प्रतियोगिता के दौरान हैंडबॉल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी छात्र वर्ग में नितेश अहीर व छात्रा वर्ग में नेहा धाकड़ रही व सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमित नायक, छात्रा वर्ग मे राखी माली रही। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं अतिथियों द्वारा विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महेश सनाढ्य द्वारा किया गया।
अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के बलवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य रवि राज कवर, भेरूलाल बैरवा, गोपाल शर्मा, सुनील पंचोली, कन्हैया लाल धोबी, अरविंद मराठा, प्रेम शंकर आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!