Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारी को लेकर राज्यमंत्री का चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नवंबर 2022 शनिवार को प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के सन्दर्भ में ग्रामीण जनप्रतिनिधीगण कार्यकर्ताओ की बैठक 15 नवंबर को भीलों के सांवरिया जी विजयपुर,बस्सी पंचायत भवन, मोड के हनुमान जी सेमलपुरा में आयोजित हुई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली जनसभा को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य पूर्व जिला प्रमुख जनक सिंह जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई।
कल राज्यमंत्री ने दोप. 3 बजे भीलों के सांवरिया जी विजयपुर में विजयपुर,केलझर,अमरपुरा,शादी, पाल,अभयपुर की सांय 5 बजे बस्सी पंचायत भवन में पालका, सोनगर, घोसुंडी, बस्सी सांय 6.30 बजे सेमलपुरा पंचायत भवन में सेमलपुरा, आंवलहेड़ा,नगरी, मानपुरा के कांग्रेस जनप्रतिनिधीयो एवं कार्यकर्तागण की बैठक लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित यात्रा के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा है मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो मांगा वो दिया है अब उनके आभार और धन्यवाद देने के लिए जनसभा को सफल बनाने हेतु तैयारीयो में लग जाए।
आयोजित बैठक में मुख्य मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन की उपस्तिथि दर्ज कराने का आश्वासन देते हुए जनसभा को सफल बनाने का भरोसा दिलाया बैठक में अभयपुर सरपंच रघुवीर सिंह जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह अमरपुरा भोली राम धाकड़ नारायण धाकड़ मुकेश धाकड़ सादी सरपंच कैलाश जटिया शंभूलाल जाट केलजर के सत्यनारायण बैरागी रामलाल भील रामचंद्र बेरवा विजयपुर के बंसीलाल मूंदड़ा प्रहलाद लड्ढा गुलाम फारुख पाल सरपंच श्यामलाल ढोली देवीलाल जटिया पालका सरपंच नेंन सिंह सोनगर सरपंच मोहन धाकड़ शिवप्रकाश मुंदड़ा सत्यनारायण तेली अहमद हुसैन सौरभ कोठारी दिनेश सोनी सिराज लादूलाल राजू भारती मिठूलाल मानवेंद्र सिंह नन्दलाल धाकड़ लादू धाकड़ राजू गट्टानी कोमल खटीक मुकेश रेगर वरिष्ठ नेता भेरूलाल बैरागी आछौड़ा गुलाबसिंह सा सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधी देवीलाल धाकड़ आंवलहेडा रतनलाल कुमावत मानपुरा जितेंद्र रैगर डीएमएफटी के उदयलाल रैगर सुरेश गाछा सहित सेकडो कार्यकर्तागण एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!