Invalid slider ID or alias.

भदेसर-बानसेन में भव्य नाकोड़ा भैरव भक्ति का हुआ आयोजन, 108 दीपक की महाआरती के साथ हुआ कार्यक्रम सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के बानसेन कस्बे में मंगलवार को नाकोड़ा भक्ति का आयोजन किया गया ।नाकोड़ा भक्ति से पूर्व नगर में भक्तजनों की ओर से भव्य वरघोड़ा जुलूस निकाला गया तथा स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ।
नाकोड़ा मित्र मंडल के सदस्य नितेश नाहर ने बताया कि सकल जैन समाज एवं नाकोड़ा मित्र मंडल के तत्वाधान में कस्बे में स्थित नाहर वाटिका में सप्तम नाकोड़ा भैरव भक्ति का आयोजन किया गया। नाकोड़ा भक्ति के तहत दोपहर 1:30 बजे जैन मंदिर से वरघोड़ा जुलूस निकाला गया, वरघोड़ा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल नाहर वाटिका पहुंचा नाहर वाटिका पहुंचने से पूर्व इस जुलूस का विभिन्न स्थानों पर धर्म प्रेमी समाजजन, विभिन्न संस्था बालाजी मित्र मंडल, चारभुजा मित्र मंडल एवं ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया एवं अल्पाहार वितरित किया गया वरघोड़ा जुलूस के नाहर वाटिका पहुंचने पर सभी भक्तों का स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे महामंत्र नवकार मंत्र के जाप से नाकोड़ा भक्ति प्रारंभ हुई जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक वैभव बाघमार के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों पर भक्त युवा महिलाएं झूम उठे तथा भक्ति का आनंद लिया, उनके द्वारा प्रस्तुत भजनों में आवणो पड़ेला भैरू आवणो पड़ेला, गर जोर मेरो चाले हीरे मोती से, ढोल नगारा बाजा करे नाकोड़ा का भक्त के साथ-साथ सांवलिया सेठ को समर्पित भजनों की प्रस्तुति दी। नाकोड़ा भक्ति की समाप्ति पर 108 दीपक की महाआरती की गई एवं इस भक्ति संध्या में सहयोग देने वाले सभी भामाशाह एवं भजन गायक वैभव बाघमार सहयोगी राहुल पिछोलिया एवं अन्य कलाकारों का नाकोड़ा मित्र मंडल एवं सकल जैन समाज की ओर से स्वागत किया गया।
भक्ति संध्या में दर्जनों गांवों के नाकोड़ा मित्र मंडल के सदस्यों एवं भक्तजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात प्रभावना वितरित की गई। इस भैरव भक्ति के तहत लकी ड्रॉ के द्वारा लकी इनाम भी निकाले गए तथा आमंत्रित अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए।

Don`t copy text!