बोहेड़ा स्कूल को दिया इक्यावन हजार रुपये का सहयोग विद्या के मन्दिर को सहयोग देने का बचपन का सपना पूरा होने पर भामाशाह मांगी लाल की छलकी आंखें।
वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।
बड़ीसादड़ी। उपखंड के बोहेड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को बोहेड़ा के ही रहने वाले मांगी लाल नागदा व उसके दोनों पुत्रों ने बाल दिवस व भामाशाह सम्मान समारोह में विद्यालय विकास के लिए इक्यावन हजार रुपये भेंट किये। भामाशाह मांगी लाल नागदा ने बचपन गरीबी व संघर्षों में व्यतीत किया। एक एक टाइम का जुगाड़ भी बहुत मुश्किल से होता था। इसके लिए मांगीलाल बस्ती में घूम – घूम कर अपने परिवार के लिए भिक्षा मांगते थे। मांगीलाल ने बचपन से ही यह ठान लिया था कि शिक्षा मंदिर के लिए वे कुछ ना कुछ बड़ा जरूर करेंगे। रोज भीक्षा में से अपना निवाला निकाल कर विद्या मंदिर के लिए एक – एक रुपैया जोड़ कर समारोह में स्कूल को इक्यावन हजार रुपये दान किये।
85 वर्षीय भामाशाह मांगीलाल नागदा ने अपने जीवन में एक – एक एक रुपया शिक्षा मंदिर के लिए जोड़कर कर जो स्कूल को दान किया है। वह काबिले तारीफ है। समारोह में अपने ही गांव के विद्या मन्दिर को दान देने का बरसों का संकल्प जब पूरा हुआ तो भामाशाह मांगी लाल नागदा समारोह में भावुक हो उठे। विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाने वाले विद्यालय के संरक्षक व एडवोकेट मदन प्रसाद वैष्णव ने अपनी ही पूर्व की 21 हजार रुपये की घोषणा को बढ़ाते हुए इक्यावन हजार रुपये कर दिया गया। इस पर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। समारोह में भामाशाह मदन प्रसाद वैष्णव व मांगी लाल नागदा का जोरदार अभिनंदन किया गया। समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया गया। विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया। भामाशाह मदन प्रसाद वैष्णव, मांगीलाल नागदा व इनके पुत्र कैलाश चंद्र व भगवती लाल का उपरना, तिलक और साफा बंधवा अभिनंदन किया गया। विद्यालय परिवार व अतिथियों ने प्रेरक छोगालाल टेलर का भी अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति सचिव रमेश चंद्र पुष्करणा, विद्यालय विकास समिति प्रबंध समिति के सदस्य तुलसीराम शर्मा, लक्ष्मी लाल जोशी, एडवोकेट मदन प्रसाद वैष्णव, औंकार लाल वेद, रूप सिंह सिसोदिया, विनायका के तुलसीराम शर्मा, शारीरिक शिक्षक नानालाल शर्मा, व्याख्याता देवेंद्र सिंह सोलंकी , प्रकाश चंद्र गायरी, पंकज कुमार वैष्णव, राजेंद्र कुमार लोहार, दुर्गा शंकर शर्मा, देवीलाल मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बाबूलाल पोरवाल ने किया।