Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष दोनों पक्षों के 1 महिला सहित 25 लोग घायल, 8 घायलों की हालत गंभीर।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौली। थाना क्षेत्र के गुडला नदी गांव में मंगलवार को 11:30 बजे दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया इसमें दोनों ही ओर से 80-90 लोगों ने लाठी, गंडासा, कुल्हाड़ी, व धारदार हथियार से आपस में एक दूसरे के ऊपर प्रहार कर दिया जिसमें दोनों ही पक्षों के 1 महिला सहित 25 लोग घायल हो गए।
समाचार भेजे जाने तक बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुमलता मीणा खूनी संघर्ष मौके पर मय पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद है। इस मामले को लेकर फिलहाल एक पक्ष ने देर शाम को परिवादी रामसहाय जाति गुर्जर उम्र 73 साल निवासी गुडला नदी थाना बौंली ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मना करने के बावजूद भी सरसों बुवाई करने वह आज पानी पिलाई को लेकर मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के एक ही खेत पर बुवाई को लेकर पुराना विवाद था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की ओर मना करने पर भी उसमें सरसों की बुवाई कर दी एवं आज पानी पिलाई करने लगे इस बात को लेकर दूसरे पक्ष जिसमें परिवादी रामसहाय जाति गुर्जर निवासी गुडला नदी ने मामला दर्ज कराया है। खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सवाई माधोपुर रेफर किया गया है। चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार घायल 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है एक पक्ष के घायलों में भागचंद, रूप सिंह, रामकेश, गिर्राज, प्रकाश, भगवान सिंह, प्यार सिंह, गोपाल, गबरु, विजय, व राजाराम जाति गुर्जर शामिल है। दूसरे पक्ष के घायलों में महिला धोली देवी, दिलखुश, गबरु, मदनलाल, पुखराज, हेमराज रायसिंह बसराम मनसुख पायलट, मीठालाल, रामकेश व मोहनलाल जाति गुर्जर शामिल है।

Don`t copy text!