Invalid slider ID or alias.

कपासन-बाल उद्योग पर्व में रहा बच्चों एवम अभिभावको में उत्साह।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।आर एन टी कॉलेज कपासन में बाल दिवस को बाल उद्योग पर्व के रूप में हर्षोल्लास के रूप में मनाया गया। ये बाल मेला आर एन टी कॉलेज, बचपन प्ले एवम् दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मेले के उदघाटन में मुख्य अतिथि थानाधिकारी गजेंद्र सिंह एवम अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खां एवम् नीमा खां एवम् विशिष्ठ अतिथि के रूप में हाजी हसन खां एवम् नगर के गणमान्य नागरिक एवम अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय एकेडमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, पी जी कॉलेज प्राचार्य अफसार अली, डॉक्टर अनिल गोठवाल, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉक्टर एल के दशोरा, प्राचार्य राहुल जैन, मोहमद ताहिर साफिया, परवीन, उपाचार्य डॉक्टर ओ पी सुखवाल सहित कॉलेज प्रशासन एवम स्टॉफ गण उपस्थित थे । इस बाल मेलें में विद्यार्थियों ने विभिन्न सामग्री की 75 स्टॉल लगाई गई । पानी पूरी, फ्रूट स्लॉट, भेल पूरी, पाव भाजी, नींबू पानी, गन्ने का रस, खिलोने, श्रृंगार सामग्री, नमकीन भुजिया, कुल्फी, पेस्ट्री, दबेली,आइसक्रीम, गोटा, ज्योतिष, गेम, म्यूजिक, पेंटिंग, कोल्ड काफी, राबड़ी, चाइनीज नूडल्स, मंचूरियन, मक्की की रोटी, सब्जी, ढोकला, सीताफल, फर्माइस गानों का म्यूजिक सेंटर, गुड़ सवारी, निशाने बाजी, पानी में सिक्का, आदि खेल रहे। मेले में कुल 52240रुपए का क्रय विक्रय रहा। नन्हें मुन्ने बालकों ने रंगा रंग प्रस्तुति दी।

Don`t copy text!