वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेडा। चिकित्सा विभाग की मासिक खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन सोमवार को पंचायत समिति सभागार में किया गया। जिसमें विभाग की समस्त प्रकार की फ्लेक्षीप योजनाओं एवं अन्य राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनिल कमार तेली ने बताया कि 14 नवम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक सांस कार्यक्रम के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों का घर-घर सर्वे एएनएम, सीएचओ एवं आषा सहयोगिनी द्वारा किया जायेगा निमोनिया रोग से सम्बधित लोगों को जानकारी दी जायेगी। निमोनिया रोग से ग्रसित बच्चों का तुरन्त प्रभाव से ईलाज किया जायेगा एवं हमारा स्वास्थ्य, हमारी जिम्मेदारी अभियान के द्वितीय चरण की जानकारी दी गई।चित्तौडगढ मुख्य चिकित्सा एवं स्वा0 अधिकारी डॉ. रामकेष गुर्जर ने एएनसी पंजीकरण, 12 सप्ताह पूर्व पंजीकरण, 4एएनसी जांच, परिवार कल्याण कार्यक्रम में कम उपलब्धी वाले उप.स्वा. केन्द्रों पर कार्यरत कार्मिक को फटकार लगायी। साथ ही मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में सीएचसी. पीएचसी की उपलब्धी गत माह से वर्तमान माह में गिरावट आने वाली चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को उक्त कार्य में सुधार हेतु पाबन्द किया गया। आईडीएसपी डाटा मैनेजर खुषवन्त हिंडोनिया ने मौसमी बिमारियों के बार में जानकारी दी। एनसीडी कॉडिनेडर नरेष आर्य ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के एनसीडी ऐप में स्कैनींग करनी है।
अरबन प्रोग्राम मैंनेजर अनिल कुमार ने बताया मिसिंग डिलेवरी के बारे में चर्चा की। खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक प्रकाश नागोरी, खण्ड नोडल अधिकारी सुरेशचन्द्र अहीर एवं लेखाकार गुलजारी लाल सैनी ने समस्त राजकीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी एवं अटान्ड फण्ड ग्राम स्वा0 समिति फण्ड के बारे में चर्चा की गई। बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शुभम जैन, डॉ. दिनेष मेघवाल, डॉ. सुनिता मीणा, डॉ. राहुल आमेटा एवं समस्त सीएचओ, समस्त एलएचवी, समस्त एएनएम, पीएचसी सुपरवाईजर, एमपीडब्ल्यू, कम्प्युटर ऑप्रेटर एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।