वीरधरा न्यूज़।लालसोट@ श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट। विद्यालय में सर्वप्रथम मां सरस्वती व चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अंजना त्यागी ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वह बच्चों में भारत का भविष्य देखते थे। बालकों को आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और स्वावलंबन का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक अनमोल एवम् अद्भुत क्षमता से युक्त है। बस हमें उसकी प्रतिभा को पहचानकर निखारने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिनमें नृत्य नाटिका लघु नाटक भाषण कविता पाठ गीत एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता थी। पें पेंटिंग प्रतियोगिता में सुहाना बैरवा प्रथम कोमल सैनी द्वितीय एवं नबिया खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (1 से 5)में खुशबू देवांशी एवं रितिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह द्वितीय वर्ग (6से8)में मेघा सोनी प्रथम जोया बानो द्वितीय एवं कोमल सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी नीलम शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन किया कार्यक्रम में नविता गौतम सुमन काजला भजंती मीणा ज्योति शर्मा एवं कानाराम मीना दिलीप कुमार शर्मा, मुकेश कुमार मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन कोमल सैनी कक्षा 8 ने किया।