वीरधरा न्यूज़।भदेसर@डेस्क।
बानसेन।कस्बे में सप्तम भव्य नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या का आयोजन 15 नवंबर मंगलवार को रात्रि में होगा।
नाकोड़ा मित्र मंडल के नितेश नाहर ने बताया कि 15 नवंबर को मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे जैन मंदिर से शोभा यात्रा बैण्ड बाजों के साथ प्रारंभ होगी जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए नाहर वाटिका पहुंचेगी। जिसके बाद बाहर से आने वाले सभी जैन बंधुओं का स्वामी वात्सल्य 4 बजे से नाहर वाटिका में होगा, तत्पश्चात शाम 7 बजे से नाकोड़ा भैरव भक्ति संध्या प्रारंभ होगी, जिसमे बालोतरा से प्रसिद्ध गायक वैभव बाघमार नाकोड़ा भैरव के भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
नाकोड़ा भैरव भक्ति में स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी स्व. श्री मिट्ठू लाल, बदाम बाई, रणजीत सिंह, तेजसिंह, दौलत सिंह, पूर्व सरपंच भागवंती नाहर, मोखम सिंह, सरोज, हिम्मत सिंह, अनीता, महेंद्र सिंह, कविता, हितेष, आशा, नितेश, बिन्दू, शुभम, अनीशा, सौरभ, देशना, दिक्षा, काव्या, दिया, आरवी जैनम एवम समस्त नाहर परिवार तथा नाकोड़ा भैरव भक्ति के प्रभावना के लाभार्थी मिट्ठू लाल, कमला देवी शौकीन कुमार, दिनेश कुमार, राजमल, सूरज कुमार, अनिल कुमार लोढा के परिवार बानसेन हाल मुकाम मुंबई वालो की तरफ से प्रभावना वितरण की जाएगी व अल्पाहार के लाभार्थी स्वर्गीय झमक लाल मांगीबाई कालू लाल, शुभम कुमार चिराग कुमार, सुकलेचा परिवार बानसेन हाल मुकाम (मुंबई) के परिवार की ओर से होगा। तथा आमंत्रण पत्रिका के लाभार्थी स्वर्गीय रोड़ीलाल दिलकुश देवी, भरत कुमार, विनोद कुमार, गोपाल, विकास, सौरभ दिव्य आंचलिया परिवार बानसेन की तरफ से होगा।