डुंगला-जिला स्तरीय छात्र 17 एवं 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का भाटोली बागरियान के खेल मैदान पर हुआ समापन।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। जिला स्तरीय छात्र 17 एवं 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का भाटोली बागरियान के खेल मैदान पर रविवार को एक समारोह के तहत समापन हुआ। आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शर्मा थे। अध्यक्षता मंगलवाड़ अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेनारिया नें की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तेज सिंह मंडल उपाध्यक्ष, भाटोली बागरियान सरपंच उकार लाल जाट, भूपेश दवे, भेरू लाल खटीक ऐसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष, रवि मंडल मंत्री, राजमल मंडल उपाध्यक्ष, प्रकाश जाट देवा खेड़ा, कैलाश नाथ, भेरूलाल लोहार, भगवान लाल गाडरी, रामेश्वर जाट, देवीलाल गाडरी, फतेह सिंह, प्यारेलाल गुर्जर, छोगा लाल जाट,रतन लाल गुर्जर, अजय सिंह राठौड़, मान सिंह भाटी, दीपेश जारोली, उदय लाल मेघवाल व्याख्याता, रजनीश पालीवाल थे। समापन कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी अतिथियों का ऊपरना, माला, साफे के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत परंपरा के पश्चात ध्वज अवतरण किया गया।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के 2 पीटीआई के कुछ दिनों बाद सेवानिवृत्ति का मौका होने के कारण आज ही उपस्थित तीन खंडों के शारीरिक शिक्षकों ने विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया। विदाई लेने वाले शारीरिक शिक्षकों में गंगरार के मनोहर लाल बालोटीया, चित्तौड़गढ़ के निरंजन नाथ योगी थे। दोनों ही विदाई लेने वाले पी टीआई का उपहार मोमेंटो शाल ओढ़ाकर विदाई दी गई। कार्यक्रम के मौके पर भाटोली बागरियान मे आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में चार चांद लगाने वाले ग्रामीणों का माला साफा ऊपरना के साथ सम्मान किया गया। इसके साथ ही भोजन, पानी, टेंट, सफाई, व्यवस्था को लेकर भी कार्य करने वाले ग्रामीणों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही विशेष तौर से उकार लाल जाट पीटीआई, धनराज गायरी अध्यापक, मान सिंह भाटी, सरवन सिंह, उदय नाथ, भेरूलाल लोहार, भेरू लाल जाट, जाट प्रकाश जाट का विशेष कार्य करने वालों के लिस्ट में सम्मिलित होने पर उनका भी माला साफा स्वागत सम्मान किया गया। विशेष तौर से कार्यक्रम का संचालन करने वाले भाटोली बागरियान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अरुण दाधीच का ग्राउंड पर उपस्थित सभी अतिथियों ने जोरदार स्वागत करते हुए आभार जताया। डूंगला तहसील में यह पहला मौका होगा कि बडोली बागरियन में खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत समापन तथा उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों के सम्मान में लगभग 200 साफे बंधवा कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रतियोगिता के रनर विननर को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र दिए गए। 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निंबाहेड़ा ए ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर भदेसर बी रही। तृतीय स्थान पर डूंगला ए रही। इसके साथ ही कबड्डी 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर गंगरार बी रही, द्वितीय स्थान पर कपासन ए रहा, तृतीय स्थान पर डूंगला ए रहा। सभी को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत निर्णायक मंडल के शारीरिक शिक्षकों को ट्रैक शूट प्रदान किए गए। मुख्य निर्णायक निरंजन नाथ योगी ने बताया कि कबड्डी जैसे मौके पर वाद विवाद होता ही रहता है लेकिन मेरे जीवनकाल के 35 साल में भाटोली बागरियान ऐसा रहा कि जहां पर प्रतियोगिता शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक उदय लाल मेघवाल व्याख्याता ने बताया कि कुल 44 टीमों ने भाग लेते हुए प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी की थी। हार-जीत मायने नहीं रखती है मायने रखता है लगातार प्रयास करने का। इस मौके पर अध्यक्ष मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए निरंतर खेल कर अपने जीवन को सफल बनाने का मन्त्र सूत्र दिया। इन 4 दिनों के खेलों में भाटोली बागरियन विद्यालय की बालक बालिकाओं ने 44 टीमों के बालकों का विशेष ध्यान रखते हुए कोई भी असुविधा नहीं होने दी। वही खेल होने तक मैदान पर जमे रहे।
ग्रामीणों में विशेष सहयोग करने में उदय लाल गेणा, उकार लाल गेणा, भेरु लाल जाट, धनराज गायरी, भैरू लाल लोहार, माधु लाल प्रजापत, विक्रम सिंह भाटी, श्रवण सिंह, उदयनाथ, दिलीप प्रजापत थे।