Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-16 नवंबर तक नाबालिग बालिका बरामद नहीं हुई तो आंदोलन होगा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिले के बामनवास थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत दिनों हुवे नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में बालिका की बरामदगी की मांग को लेकर बालिका के परिजनों सहित ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट के समक्ष आज 11 वे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान बालिका के परिजनों एंव ग्रामीणों ने राजस्थान किसान सभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर किसान सभा जिलाध्यक्ष कांजी मीना ने बताया कि विगत 29 सितंबर को बालिका अपनी मार्कशीट लेने विद्यालय गई थी, वापस लौटते समय भरतपुर निवासी निविराज राजपूत ने अपने साथ साथियों से मिलकर बालिका को अगवा कर लिया। बालिका के अपहरण के बाद पीड़ित परिवार द्वारा बामनवास थाने में आरोपियों के खिलाफ बालिका के अपहरण का नामजद मामला दर्ज करवाया गया। बालिका के अपहरण की घटना को एक माह से भी अधिक का समय हो गया, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक बालिका को बरामद नही किया गया। वही आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही है और आरोपी खुले घूम रहे है। पीड़ित परिवार एंव ग्रामीणों सहित किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा का कहना है कि अगर बालिका को आगामी 16 नवम्बर तक बरामद नही किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। आज 11 दिन भी धरने पर गंगापुर तहसील से समाज के लोगों ने आकर धरने का समर्थन दिया और नाबालिक बच्ची की मां को हिम्मत दी कि हम आपके साथ सदैव बच्ची की बरामदगी की मांग को लेकर कल गंगापुर तहसील उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने को कहा धरने में गंगापुर से आए कई समाज के लोग जसविंदर सिंह रामप्रसाद ए सी पी ओ मुरारीलाल सेवा सरपंच शिवजु सरपंच उमरी छोटेलाल कंपाउंडर गिर्राज प्रसाद प्रिंसिपल रामराज अध्यक्ष नवयुवक मंडल गंगापुर आदि धरने का समर्थन दिया।

Don`t copy text!