चित्तौड़गढ़-मंत्री जाड़ावत ने मेड़ी का अमराणा में 66 वीं जिला स्तरीय फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का किया उद्घाटन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेड़ी का अमराणा में 66 वीं जिला स्तरीय छात्र /छात्रा (14 वर्ष) फुटबॉल एवं तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ जया रानी राठौर, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिंह सीएसआर आदित्य सीमेंट, तिलोकचंद जाट ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, शांति लाल डांगी मुरलिया डैम अध्यक्ष, मांगीलाल डांगी उप सरपंच ग्राम पंचायत सामरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र गदिया, कान सिंह सुवावा, भामाशाह भगवत सिंह बड़ का अमराणा, भारत सिंह बड़ का अमराणा, भूपेंद्र सिंह खंगारोत, शैतान सिंह चुंडावत यूनियन अध्यक्ष आदित्य सीमेंट पैकिंग प्लांट मजदूर संघ, किशन लाल मेघवाल पूर्व सरपंच, प्रहलाद सिंह मेड़ी का अमराणा सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतिवेदन व्याख्याता ईसाक अहमद ने रखा।।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जाड़ावत ने मार्च पास्ट की सलामी, प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक लगाकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मंत्री जाड़ावत ने मेडी का अमराना विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया तथा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही आदित्य सीमेंट के हेड को स्थानीय विद्यालय में स्टेडियम निर्माण हेतु घोषणा करने को कहा। उद्घाटन सत्र में फुटबॉल की 45 टीमें तथा तैराकी की 15 टीमों ने भाग लिया।
मुख्य निर्णायक प्रदीप दशोरा, संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी व भामाशाहों को साफा, माला, ऊपरणा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ ने उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों, संयोजकों ग्राम वासियों का शाब्दिक स्वागत किया।
कार्यक्रम में भंवर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह चौहान, ताराचंद, राजू, भेरू लाल डांगी, पन्नालाल, कालूराम एवं पीईईओ व विद्यालय स्टाफ हकीम बैग मिर्जा, निर्मला जैन, दिलकुश जैन, पार्वती गुर्जर, किरण कुमारी, दुर्गेश्वरी शक्तावत, शीतल मूंदड़ा ,धारणा शर्मा, सविता तोलंबिया सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पारस टेलर, रामलाल कुमावत ने किया। आभार प्रतियोगिता संयोजक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रकट किया।