Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-कर्मो का फल भुगतना पड़ता है, जो बोओगे वैसा ही फल मिलेगा।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र निकटवर्ती ग्राम पंचायत रतिचदजी का खेड़ा के स्थित गांव गुदलपुर गांव में चारभुजा मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें लालसिंह जसराज ने सर्व प्रथम गणपति वंदन के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया। पुरणसिह ने बताया गया है मनुष्य को अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है आप जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल आपको प्राप्त होगा नीम व बबुल का पौधा रोपकर आम लगने की उम्मीद नहीं की जाती है उसी प्रकार बुरा कार्य करने पर अच्छा फल मुश्किल से ही मिलता है। इस अवसर पर रघुनाथपुरा गांव रामसिंह मीणा ने बताया गया है सत्संग सुनने के लिए आस पास किट खेड़ा गुदलपुर आफरोकातालाब रघुनाथपुरा हरिसिंह जी का खेड़ा आस पास गांव में महिला व पुरुष सत्संग में बढ़ चढ़ भाग लिया गया सत्संग भोर रात्रि तक चली यह जानकारी पुरणसिह मीणा ने दी।

Don`t copy text!