Invalid slider ID or alias.

डुंगला-यूरिया खाद लेने को लेकर किसान वर्ग शनिवार को लगा एक बार फिर लाइनों में।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला। रबी की फसल आते ही ग्रामीण काश्तकार यूरिया के लिए एक बार फिर लाइनों में लगे हुए देखे गए। जैसे ही खाद की गाड़ी का पता चलता है तो ग्रामीण लोग अल सवेरे ही खाद की दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही माजरा चिकारड़ा स्थित कैलाश एंड कंपनी खाद की दुकान के सामने देखने को मिला। ग्रामीण प्रात से ही लाइनों में लग गए। पुरुष वर्ग के साथ महिला भी पीछे नहीं दिखी। महिलाओं ने अपनी लाइन अलग से लगाई। 11 बजे तक खाद की लाइने लगी देखी गई। जहां एक और काश्तकार खाद के लिए मारामारी कर रहा है वहीं दूसरी ओर काश्तकार वर्ग खाद के लिए अपने समस्त परिजनों को कांच की लाइन में लगा कर खाद के कट्टे उठा रहा है। जबकि वास्तविकता में उस काश्तकार को उतने कट्टो की जरूरत नहीं रहती है। तो कहीं गई सरकार की ओर से खाद की कमी दिखाई दे रही है। वही स्थानीय काश्तकार भी इसके बराबर पीछे लग कर नहीं चाहते हुए भी कट्टे उठाकर अपने घर ले जा रहे हैं। जहाँ ऊंचे दामों पर बेचने की बात सामने आई है। ग्रामीण काश्तकार दली चंद गुर्जर ने बताया कि सरकार को यूरिया खाद की व्यवस्था पूर्णता करनी चाहिए। जिसके चलते ब्लैक मेलिंग समस्या ही खत्म हो जाए। इस भाड़ा भीड़ में खाद विक्रेता भी जल्दबाजी के चलते से लेनदेन के मामले में चुक जाता है और उसको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पुलिस चौकी सामने होने के कारण महिला पुरुषों में धक्का-मुक्की तो होती रही। लेकिन यूरिया खाद खरीदने में कोई व्यवधान नहीं आया।

Don`t copy text!