Invalid slider ID or alias.

डुंगला-ग्रामीण देख सकेंगे अपने वोटर कार्ड मे त्रुटिया 13 तथा 27 नवंबर को पोलिंग बूथ पर।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल
डुंगला।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहा पर दिनांक 13 नवम्बर 2022 रविवार एवम् 27-11-2022 रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए चिकारड़ा सरपंच रोड़ी लाल खटीक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने बूथ सेंटर पर जाकर प्रार्थी यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा। इसके साथ ही बताया कि नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर पहुंचेन जिसमे एक रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी साथ ले जानी है। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें।

Don`t copy text!