वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर शुक्रवार को मध्य रात्रि को कुछ शरारती तत्वों ने एक गोदाम एक ई रिक्शा व एक जीप में आगजनी कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार को मध्य रात्रि को किसी शरारती तत्वों ने खेड़ापति बड़े बालाजी रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रिकल व फर्नीचर गोदाम में व एक कार व एक ईरिक्शे में आग लगा दी जिससे कार के टायर व ई-रिक्शा का सीट कवर व अन्य जलकर राख हो गया। गोदाम में आगजनी से फर्नीचर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान आगजनी की भेंट चढ़ गए। सूचना पाकर बौंली सर्किल इंस्पेक्टर मय दल बल के मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों के सहयोग से गोदाम में लगी आग पर 2 घंटे में काबू पाया। बौंली नगरपालिका मुख्यालय पर अग्निशमन सेवा दमकल की व्यवस्था नहीं होने के कारण पुलिस को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में रात्रि को एक युवक का हाथ में पेट्रोल की जरकिन लेकर निकलता दिखाई दे रहा है इसको लेकर पुलिस ने अपनी जांच का टारगेट बढ़ा दिया। आक्रोशित गोदाम के मालिक कोकला जैन ने अन्य व्यापारियों के साथ मुख्य बस स्टैंड पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया व पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया। कुछ समय के लिए व्यापारियों ने भी विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आगजनी करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने व उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।