Invalid slider ID or alias.

पांच पांच हजार के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार। नीमच जिले के अपहरण के मामले में वांछित थे आरोपी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मध्य प्रदेश के जिला नीमच में अपहरण के मामले में वांछित एक महिला सहित पांच पांच हजार के दो ईनामी अपराधियों को शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों अपराधियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी और भगोड़ों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर कोतवाल विक्रम सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही थी। गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले में अपहरण के मामले में पांच पांच हजार के ईनामी दो वांछित अपराधियों मोहर मगरी थाना कोतवाली निवासी सुनील उर्फ वकील पुत्र भीमराज उर्फ राजू साठिया एवं मंजू पत्नी भीमराज उर्फ राजू सेठिया को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच (म. प्र.) द्वारा थाना नीमच केंट के अपहरण के एक मामले में प्रत्येक पर पांच हजार की ईनामी राशि घोषित की गई थी। कोतवाली पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने के दौरान शांति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं थाना कैंट नीमच को दी गई है।

Don`t copy text!