Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-नगरपालिका चौराहे पर बार-बार लगने वाले जाम से आमजन परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। नगरपालिका चौराहे उपखंड मुख्यालय बौंली पर बार-बार लगने वाले जाम से आमजन बेहद परेशान है पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां पर निजी बस वाले व कई साधन आने जाने वाले जीप, स्कूटर, बाइक, बेतरतीब तरीके से खड़े कर देते हैं। इस कारण यहां से निकलने वाले साधनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपखंड मुख्यालय बौंली के नगर पालिका चौराहे पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित है लालसोट, सवाई माधोपुर, निवाई, मित्रपुरा, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने वाले साधन वाहन सभी यहां से गुजरते हैं। यहां पर सब्जी मंडी व व्यस्ततम बाजार होने के कारण अनेकों बार जाम की स्थिति बन जाती है यहां फल फ्रूट के ठेले वाले बिल्कुल रोड तक खड़े रहते हैं इस कारण वाहनों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां से आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी अपने साधन या वाहनों से निकलते हैं उन्हें भी हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है पूर्व में भी यहां वाहनों द्वारा 1-2 गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इससे पूर्व सर्किल इंस्पेक्टर श्री किशन मीणा ने एक बार के अनुरोध के बाद यहां की संपूर्ण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया था। वर्तमान थाना प्रभारी कुसुम लता मीणा को भी इस बारे में अनुरोध किया गया लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई सकारात्मक पहल नहीं की इसको लेकर आमजन में बेहद आक्रोश व्याप्त है एवं दुर्घटना को लेकर भी हमेशा अंदेशा व भय बना रहता है। यहां पूर्व में एक पुलिस का जवान समय-समय पर यातायात व्यवस्था सुधारने आ जाया करते थे लेकिन कुछ समय से इनका इधर आना जाना एकदम बंद सा हो गया है। नगर के नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई से अनुरोध किया है यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश जारी करें।

Don`t copy text!