वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
बिनोता ग्राम पंचायत के उदयसिंह जी की भागल गाव में इंदर सिंह सारंगदेवोत परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित देवकृष्ण शास्त्री ने शुकदेव महाराज एवम राजा परीक्षित की कथा का प्रसंग सहित वर्णन किया कथा के दौरान बताया कि मनुष्य को अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ता है, आप जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल आपको प्राप्त होगा बबूल का पौधा रोपकर आम लगने की उम्मीद नही की जाती है उसी प्रकार बुरे कार्य करने का बुरा नतीजा ही मिलेगा आम के पेड़ पर आम ही लगेंगे मनुष्य योनि बड़ी मुश्किल से मिलती है इस योनि में रहकर सद्कर्म द्वारा अपना मोक्ष किया जा सकता है प्रभु के नाम की माला सच्चे मन के साथ मन लगाकर जपनी चाहिए।
स्वर्गीय रतन कुँवर पत्नी इंदर सिंह सारंगदेवोत परिवार द्वारा उनकी प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन आयोजक परिवार सज्जन सिंह बलवंत सिंह हरिसिंह अर्जुनसिंह देवेंद्रसिंह नागेंद्र सिंह सहित सारंगदेवोत परिवार द्वारा पूजा अर्चना की गई। आरती कर प्रयास वितरण किया गया।