Invalid slider ID or alias.

आंवलहेड़ा में डीएसटी व पुलिस थाना बेंगू की संयुक्त कार्यवाही। 56 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक मोटरसाइकिल जब्त,

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार तड़के 56 किलो 800 ग्राम अवैध डोडाचूरा सहित एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को सूचना मिली कि बेंगू थानांतर्गत आंवलहेड़ा गांव में स्थित पंचायती नोहरे में कोई अवैधानिक गतिविधि हो रही है। सूचना के मुताबिक जिला विशेष टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के नोहरे पर पहुंचने की सूचना मिलने पर नोहरे से 2 चौपहिया वाहन अंधेरे का फायदा उठाकर तेज गति से भाग गये, जिनकी जिला विशेष टीम ने काफी तलाश की किंतु अंधेरे का समय होने के कारण दोनों चौपहिया वाहन भागने में सफल रहे। नोहरे में 5 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा देखा तो प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त जानकारी प्रभारी थानाधिकारी बेगूं अजय राज सिंह को दी। थानाधिकारी मय टीम के आवश्यक अनुसंधान सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने नियमानुसार नोहरे की तलाशी ली तो नोहरे के अंदर 4 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा व एक कट्टे में पीसा हुआ डोडा चूरा मिला। जिसका पुलिस ने मौके पर वजन किया तो 4 कट्टों का कुल वजन 50 किलो 500 ग्राम व पीसे हुए डोडा चूरा का वजन 6 किलो 300 ग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त 56 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चूरा व एक मोटरसाइकिल को मोके से जब्त कर लिया।
पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात अरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!