मिशन तहसील-392‘‘ के तहत विशेष योग्यजन आयुक्त करेंगे जनसुनवाई चित्तौड़गढ़ जिले में 16 से शुरू होगा अभियान।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से उमा शंकर शर्मा (अधिवक्ता) राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्य मंत्री दर्जा) का विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 जनसुनवाई के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक तहसील स्तर पर जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण और समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष योग्यजन आयुक्त ने राज्य की हर तहसील पर जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और निस्तारण के लिए मिशन 392 अभियान चलाया है। इसके तहत वे 16 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे।
विशेष योग्यजन आयुक्त गुरुवार, 17 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस में, दोपहर 1 बजे गंगरार तहसील में, शाम 4 बजे निम्बाहेड़ा तहसील में जनसुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 18 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे कपासन में, दोपहर 1 बजे राशमी में एवं शाम 4 बजे भूपालसागर तहसील में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
19 नवम्बर को बस्सी तहसील में प्रातः 9.30 बजे, बेगूं तहसील में दोपहर 1 बजे एवं रावतभाटा तहसील में शाम 4 बजे जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 20 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे भदेसर, दोपहर 1 बजे डूंगला तथा शाम 4 बजे बड़ी सादड़ी तहसील में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।