वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कृषि कार्य में मृत्यु होने अंग भंग होने पर आश्रितों को दी जाने वाली राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत सहायता राशि के रूप में 12 लाख पच्चीस हजार के चेक आश्रितों के परिवार को सौंपे।
राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी कृषक साथी योजना के खेत पर कार्य करने पर करंट अथवा अन्य कारणो से खेती करते वक्त दुर्घटना में मृत्यु होने पर एवं अंग भंग हो जाने पर आश्रितों के परिवार के सदस्यों को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाती है।
कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के हाथों से राजीव गांधी कृषक साथी योजना के अंतर्गत आवेदकों को चेक द्वारा भुगतान दीया गया है।
कृषि उपज मंडी सचिव के अनुसार राज्यमंत्री ने पप्पू लाल डांगी बड का अमराना सामरी, रतनी बाई गोस्वामी गरवा की घाटी बस्सी, हेमा रैगर निवासी सिरडी मानपुरा, ममता कुमारी तेली विजयपुर बस्सी, घीसी बाई रेगर सिरड़ी मानपुरा, बद्री लाल जाट रघुनाथपुरा गंगरार को इनके आश्रितो की मृत्यु होने पर 2-2 लाख रुपए की सहायता के चेक उनके आश्रितों की खेत में कार्य करते समय करंट लगने पर मृत्यु होने तथा मनोहर लाल तेली केलझर को सरसो निकालते वक्त थ्रेसर में हाथ कट जाने अंग भंग होने पर 25000 पच्चीस हजार रुपए की सहायता के राशि के चेक प्रदान किए।