Invalid slider ID or alias.

कपासन-आर एन टी कॉलेज कपासन में साइंस एक्सप्रेस एग्जिबिशन में सीखने के जुनून में उमड़ी बाल फुलवारी।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल एवम आर एन टी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान मेंइसरो व पी आर एल के संयुक्त तत्वावधान में एक्सप्रेस एग्जिबिशन में राजकीय, निजी विद्यालय एवम् महाविद्यालय के लगभग 1580 विद्यार्थियों ने साइंस एक्सप्रेस एग्जिबिशन का अवलोकन कर विज्ञान के प्रति उत्साह जताया।       आर एन टी भौतिक विज्ञान डीन प्रो एस एन जाफरी ने बताया कि पी आर एल अहमदाबाद के 40वेज्ञानिको  के द्वारा स्वचालित प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना है। उन्होंने बताया कि खगोल विज्ञान के क्षैत्र मेंइसरो, पी आर एल, टी आई एफ आर आदि प्रयोग शाला में चयन के प्रेरणा स्त्रोत बनना प्रदर्शनी का उद्देश्य रहा। प्रातः 10: 30बजे  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा, कॉलेज एम डी डॉक्टर वसीम खां, नीमा खां, एस एन जाफरी, शिव नारायण शर्मा, एल के दशोरा, राहुल जैन, मोहमद ताहिर, ने साइंस एग्जीबिशन का फीता काट कर मां सरस्वती को पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर कपासन क्षेत्र के 25विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कपासन क्षेत्र के निजी, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य ने हिस्सा बन कर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने में उत्साह वर्धन किया।

Don`t copy text!