Invalid slider ID or alias.

मंत्री जाड़ावत ने समझी किसानों की पीड़ा, अब रात के बजाय दिन में मिलेगी 5 घंटे बिजली।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किसानों की समस्या को देखते हुए अभी निवास स्थान पर विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को दिन में बिजली मिले इस समस्या का निराकरण किया इससे आज से किसानों को दिन में 5 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में और निवास स्थान पर राज्यमंत्री से मुलाकात कर दिन में बिजली देने का आग्रह किया पिछले 10 से 12 सालो से किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति होती थी अभी कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने आदेश जारी कर किसानों को रात्रि समय में 6 घंटे बिजली मुहैया करवाने के आदेश जारी किए थे।
अजमेर विधुत वितरण निगम लि के मुख्य प्रबंधक एन एस निर्वाण से दूरभाष पर वार्ताकार विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अधिकारियों से निवास स्थान पर मीटिंग लेकर किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए सुबह या दिन में बिजली आपूर्ति कराने हेतु कहा उच्चस्तर पर उन्होने वार्ता कर 5 घंटे बिजली आपूर्ति करने में सहमती बन गई जिसमे किसानों को दो ब्लॉक में सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक, तथा दोपहर 1:00 से शाम 6:00 तक 5 घंटे बिजली आज सोमवार से मिलना शुरू हो जाएगी विद्युत अधिकारियो के अनुसार अभी मांदलदा ग्रिड स्टेशन स्टेशन जो 400 केवी का है अभी वर्तमान में डेथ पड़ा है तथा उसको दुरस्त करने और ट्रांसपोर्टेशन में लगभग 15 दिनों का समय लगेगा तब तक किसान सहयोग बनाए रखे उसके पश्चात 6 घंटे दिन में बिजली आपूर्ति हो जायेगी एवम जिन किसानों को वर्तमान में 6 घंटे बिजली चाहिए उनको रात्रि में 6 घंटे मुहैया कराई जाएगी।
राज्यमंत्री ने बताया कि मेरे पिछले विधायक कार्यकाल में हमने 21 ग्रिड सब स्टेशन शुरू कराए तथा अभी वर्तमान में 8 विधुत ग्रिड सब स्टेशन में से 4 चालू हो चुके है 1 अभी शुरू होने वाला है उससे अभी किसानों की समस्या का निराकरण होकर दिन में 5 घंटे बिजली मिलना कल से शुरू हो जाएगी।

Don`t copy text!