वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। कस्बे के राधाकृष्णन नगर में स्थित ठाकुर जी का विवाह चिकसी के हिरालाल कुमावत के यहां ठाकुर जी अपने पुरे शाही लवाजमे के साथ पहुंचे। बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई जो सावा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए चिकसी हिरालाल कुमावत के यहां पहुंची, बरात में बराती साफा पहनकर महिलाओं द्वारा लाल चुनर पहन रखी थी। बरात सावा के श्री पाल वाले बालाजी महंत श्रीरामबालक दास जी के सानिध्य में शुरू हुई। बराती सावा से पेदल ही चिकसी पहुंचे। चिकसी के विभिन्न मार्गों से होते हुए बरात आयोजन स्थल पर पहुंची। जहां पंडित रतन शर्मा व अभिषेक शर्मा ने शुभ मुहूर्त में तोरण कि रसम अदा कि गई। पंडित रतन शर्मा द्वारा तेइस जोड़ों द्वारा तुलसी विवाह संपन्न करवाया।
आयोजक व पंचायत समिति सदस्य कानीदेवी कुमावत ने बताया कि इस विवाह उत्सव में चितौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेंद्र कंवर, भाजपा कि ललिता विरवाल, सावा सरपंच कन्हैया लाल मेघवाल, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश साहू चिकसी, पस सदस्य प्रतिनिधि हिरालाल कुमावत चिकसी, भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्यनारायण कुमावत सावा, बाबूलाल कुमावत, वार्डपंच निरंजन साहू ग्रामवासी आदि उपस्थित।