Invalid slider ID or alias.

कपासन-रेगर समाज का चित्तौडगढ़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन बी एल नवल छात्रावास में संपन्न हुआ।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। मेवाड़ रैगर समाज प्रगतिशील सेवा संस्थान एवम् मेवाड़ रैगर सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बारह जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष नाना लाल चंगेरीवाल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि गजानंद खटनावलिया, दुर्गा प्रसाद रेडिया, देवी लाल निनदरीया, जगदीश मोहिल, विशिष्ठ अतिथि सीता राम मौर्य दौसा, भंवर लाल सुखाडिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष अभिमन्यु झाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप कुमार शर्मा, उप सभा पति कैलाश पंवार, पार्षद टिंकू धामानी, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी रेगर, डी एम एफ टी मेंबर उदय लाल रेगर, संभागीय उपाध्यक्ष अंबा लाल सेरसीया बरडा, नारू लाल सेरसिया, राम चन्द्र पलिया, मोहन लाल जाटोलिया, शंकर लाल जाटोलिया, भज्जू लाल हिनोनिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विवाह गायत्री परिवार के आचार्य रमेश मोहिल, मोहन लाल ढडॉरिया, बंशी लाल बडारिया, गोपी लाल मुंडोतिया, कैलाश देवतवाल, विमल कुमार डड़वाड़िया, छात्रावास समिति के अध्यक्ष सीता राम घोसुंडा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता महानुभाव उपस्थित थे। उपाध्यक्ष अंबा लाल सेरसिया ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों का निवारण कर समाज में गरीब अमीर की खाई को पाट ते हुए एकरूपता लाना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र नवाचार लाना है।

Don`t copy text!