वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत
चित्तौड़गढ़ शहर में इन दिनों केबल काटने की गैंग सक्रिय है जो बार-बार केबल काटने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लेकर केबल एसोसिएशन ने जिला पुलिस अधीक्षक को कानूनी कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन उसके बावजूद भी पिछले कुछ दिनों से लगातार अज्ञात लोगों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर सुबह जल्दी और रात को मौका देखकर इन लोगों द्वारा बार-बार विभिन्न जगहों से केबल काटी जा रही है जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है।
बता दे कि इन वारदातों से केबल प्रसारण और इंटरनेट सेवा लगातार बाधित हो रही है जिससे उपभोक्ताओं को ओर केबल ऑपरेटरों को निरंतर समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लगातार हो रही वारदात से केबल ऑपरेटरों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप असामाजिक तत्वों पर जल्दी कानूनी कार्रवाई की मांग की वहीं दूसरी ओर इसी तरह सरकारी केबल काटने की जानकारी भी सामने आई है इसे लेकर बीएसएनल अधिकारी भी परेशान है, अधिकारियों ने कहा कि केबल काटने से बीएसएनएल को भी नुकसान पहुंच रहा है सुबह सुबह 5:30 बजे फाइबर केबल को काटा जा रहा है इससे संचार सेवाएं ठप हो रही है।
इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं।
Invalid slider ID or alias.