Invalid slider ID or alias.

शिव के ऊपर लोगो का तांडव तुरन्त बन्द हो, गोस्वामी समाज ने शिव प्रतिमा के अपमान के विरोध में जिला कलेक्टर व लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर को दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि मिराज ग्रुप द्वारा नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण करवाया गया जिसका समाज सम्मान करता पर जिस तरीके से लोगो द्वारा ऊपर चढ़ना जिसमें दशनाम गोस्वामी समाज के इष्टदेव भोलेनाथ की यह प्रतिमा है मिराज ग्रुप द्वारा प्रतिमा के अंदर जो ऊपर जाने का मार्ग बनाया गया है जो कि धार्मिक व संस्कृति की दृष्टि से प्रभु भोलेनाथ का अपमान है।
ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव प्रतिमा में सार्वजनिक तौर पर लोगों के द्वारा जूते चप्पल पहनकर प्रवेश कर शिव जी की प्रतिमा के मस्तक के ऊपर जाना जो कि अशुभ है। लोग जूते चप्पल सहित ऊपर जाकर नाच गा रहे, घूम रहे, जिससे यह भोलेनाथ का बहुत बड़ा अपमान है। समस्त संत पुजारी व दशनाम गोस्वामी समाज इसका विरोध करता है और इस प्रकार के कृत्य को तुरंत प्रशासन द्वारा बंद किया जाने का आह्वान करता है ऐसा नहीं होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन करने कि गोस्वामी समाज द्वारा चेतावनी दी गई।
दशनाम गोस्वामी समाज ने जिला कलेक्टर के चित्तौड़गढ़ के साथ ही एक ज्ञापन राजसमंद जिला कलक्टर के नाम चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर को दिया एवं साथ ही चित्तौड़गढ़ प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को भी ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान लाल गिरी गोस्वामी विक्रम भारती ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी प्रशांत गोस्वामी, कालीचरण गोस्वामी, मनीष पुरी, राजेंद्र गिरी, मिट्ठू गिरी, राजेश गिरी, कैलाश गिरी शांतिगिरी गेहरू गिरी नाना गोस्वामी मदन गिरी सहित समाजजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!