Invalid slider ID or alias.

शांतिभवन में भजन प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन, 65 यूनिट रक्तदान हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। जगत वल्लभ जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा की 145 वी जन्म जयंती एवम उपप्रवर्तिनी पूज्या सूर्यकांता जी म सा की 76 वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में शांतिभवन सैंती में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ समिति सेंथी द्वारा भजन प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आचार्य सम्राट डॉ शिव मुनि जी म सा की आज्ञानुवर्तिनी महासती शासन चंद्रिका वीर कांता जी म सा, वीना जी म सा, मधुर व्याख्यानी डॉ अर्पिता जी मसा, आर्या जी म सा के सानिध्य में आयोजित जैन भजन प्रतियोगिता में 31 प्रतिभागियों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। श्री जैन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज नाहर ने बताया कि भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ मेहता, द्वितीय स्थान परएक्स डिंपल बाबेल तथा तृतीय स्थान पर आशीष कच्छारा एवं सुनील सिप्पाणी रहे। भजन संध्या के निर्णायक के के शर्मा और मीना बोहरा रहे और भजन संध्या का संचालन महिला मंडल मंत्री श्वेता सेठिया और दिव्या भड़कत्या ने किया।


रक्तदान शिविर संयोजक संजय जैन ने जानकारी दी कि जैन दिवाकर चौथमल जी म सा की 145 वीं जन्म जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम महासती डॉ अर्पिता जी म सा ने रक्तदान कर सभी को रक्तदान की प्रेरणा दी। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान कार्यक्रम में श्रमण संघ अध्यक्ष अशोक मेहता, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संस्थान समिति सेंथी अध्यक्ष लक्ष्मी लाल चंडालिया, श्रमण संघ पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता, अभय कुमार संचेती,दिलीप जैन, नरेश भड़कत्या, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश सेठिया, श्रमण संघ सहमंत्री सुधीर जैन, शंभुलाल बाबेल, वैभव डांगी, कनक मेहता, छीतरमल चंडालिया, सुरेश मेहता, इंद्रसिंह सेठ, धर्मवीर कोठारी,अनिल पोखरना, दिलखुश खेरोदिया, रेणु भड़कत्या, सपना जैन आदि ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में दो दंपत्तियों राजेश -मीना सुराणा व प्रवीण -संगीता बोहरा ने जोड़े से रक्तदान किया।

Don`t copy text!