Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- सेवानिवृत हुए अध्यापक का भव्य आयोजन कर दी विदाई।

वीरधरा न्यूस।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रतिचंदजी का खेडा में अध्यापक छोगालाल गायरी, विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए।
प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय से अध्यापक छोगालाल गायरी सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में बड़े धूमधाम से सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्ति समारोह में बोरखेड़ा सरपंच रामचंद्र मीणा व भामाशाह रामेश्वर लाल गायरी, भवरसिंह मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रति निधि मुकेश सिंह मीणा, प्रधानाचार्य जमना शंकर जी शर्मा, पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा, आदि उपस्थित थे। जो विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए अध्यापक छोगालाल गायरी विद्यालय रतिचदजी का खेडा से बोरखेड़ा गांव तक डीजे साउंड के साथ जुलूस निकाला गया। समस्त ग्रामवासियों व स्टाफ के द्वारा शिक्षक छोगालाल गायरी को धूमधाम से विदाई दी गई, जिसमें किट खेड़ा विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद बक्शी बोरखेड़ा, प्रधानाध्यापक जगदीश चन्द्र सुथार लिकोडा विद्यालय, रामेश्वर लाल सालवी गुन्दलपुर, प्रधान अध्यापिका देवकन्या रेगर रघुनाथपुरा विद्यालय, प्रधानाध्यापक मिंटू लाल धाकड़, सेमलखेडा अध्यापिका मीनु स्वर्णकार, महुडीवालाघर अध्यापक ओमप्रकाश जणवा, विधालय वरिष्ठ अध्यापक शब्बीर मोहम्मद, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश चंद धाकड़ व्याख्याता, गोपाल सिंह मीणा किशोर लाल मेघवाल, मोहनलाल सुथार शारीरिक शिक्षक, भगवान सिंह राठौड़ व हिम्मत सिंह, पंचायत सहायक परस राम रेगर, सुरेश सिंह मीणा, राधेश्याम यादव, आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने दी।

Don`t copy text!