Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-कई वारदातों का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 07 मोटर साईकिल व पानी की मोटर बरामद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मन्दिर के दान पात्र तोड़ कर तथा मन्दिर की मुर्ती पर पहनाये जैवरात चोरी करने, मोटरसाईकिल एवं खेतो में कुए से पानी की मोटर व केबल चोरी करने एवं रास्ते पर चलती महिलाओं से लुट करने वाला मास्टर माईण्ड राजु खां सहित तीन आरोपियों को निकुंभ थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 07 मोटर साईकिल व पानी की मोटर बरामद की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ व थाना निकुंभ सर्कल में विशेष गैंग द्वारा मन्दिरो में चोरी करने व मोटरसाईकिल चोरी करने तथा रास्ते पर पैदल चलने वाली महिलाओं के पहने गहने लूट की संगीन आपराधिक घटनाओं के मददेनजर सक्रिय गैंग को चिन्हित कर वारदातों में लिप्त अपराधियों को पकडने के लिए एएसपी अर्जुनसिंह के निर्देंशन एवं डीएसपी बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी निकुम्भ यशवत सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम हैड कांस्टेबल दिपक पाटील, डालचन्द, कानि. प्रमोद कुमार, अरविन्द, विकास, प्रेमसुख, मनोज, प्रकाशचन्द्र, नरेन्द्र कुमार, सुनिल, बिरमाराम की गठित कर उक्त आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये हुऐ थे। इस पर उक्त टीम द्वारा पिछले कई दिनों से अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। जिस पर मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध खैरमालिया थाना बडीसादडी निवासी 26 वर्षीय राजु खां पुत्र कालु खां मुसलमान व उसके साथी बरखेडा थाना मण्डिफया निवासी 19 वर्षीय जुबेर पुत्र हनीफ खां एवं पीथलवाडी कला थाना छोटी सादडी निवासी 20 वर्षीय फिदा हुसेन उर्फ नोरा पुत्र रफीक मोहम्मद को डिटेन कर पुछताछ की गयी। मास्टर माईन्ड राजु खां ने अपने उक्त दो व अन्य साथियो के साथ मिल कर अलग अलग स्थानो से मन्दिरो में दानपात्र व मुर्ती पर पहने सोने चांदी के गहने चोरी करने व मोटरसाईकिल चोरी करने तथा रास्ते पर पैदल चलने वाली महिलाओं के पहने गहने लूट ले जाने की दर्जन से ज्यादा वारदाते कबुल की है। जिस पर उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 07 मोटर साईकिल व पानी की मोटर बरामद की गई। अन्य मामलों में लुटे गये माल के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ एवं अग्रीम अनुसन्धान जारी है।

आरोपियों द्वारा कबुल की गयी वारदाते-
मन्दिर में चोरी की वारदातें:-
01 सोमपुर में मन्दिर चोरी में दान पात्र तोड़ कर चढावे के रूपये निकालना।
02 सांगरिया मन्दिर से रूपये व मुर्ति पर पहने जैवरात।
03 निकुम्भ चोराया पर जैन मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर चोरी।
04 घोड़ाखेड़ा रोड पर हनुमान जी का मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर रूपये।
05 शनि महाराज भादसोडा के बिच मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर रूपये।
06 पिण्ड मन्दिर में मुर्ती द्वारा पहने गहने व दान पात्र तोड़ कर रूपये।
07 भदेसर आवरीमाता के बिच एक मन्दिर से दान पात्र तोड़ कर रूपये व मुर्ती के जेवरात।
08 आकोलागढ के मन्दिर में दानपात्र तो़ड़ कर रूपये।

लुट की वारदातें:-
01 खोड़ीप गाव के रास्ते से महिला से लुट।
02 सादलखेड़ा के पास महिला के जेवरात की लुट।
03 आवरी माता में एक व्यक्ति से लेपटोप लुट।
04 बरखेड़ा रोड़ पर एक व्यक्ति से कपड़ो से भरे बेग की लुट।

मोटरसाईकिल चोरी की वारदाते:-
01 एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर सांगरिया से।
02 एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बड़ीसादडी मेले से।
03 एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल सावरिया जी से।
04 एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स बस्सी से।
05 एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर निम्बाहेड़ा कच्चीबस्ती से।
06 एक स्पलेण्डर मोटरसाईकिल प्रतापगढ हाईवे से।
07 एक बुलेट मोटरसाईकिल निम्बाहेड़ा से।
08 एक आपाचे मोटरसाईकिल कोटा से।
09 एक डिलेक्स मोटरसाईकिल दारू गावं से।
10 एक डिलेक्स मोटरसाईकिल निमच रोड़ से
11 एक स्पलेण्ड मोटरसाईकिल निकुम्भ चैराया से।
12 एक शाइन मोटरसाईकिल चितौडगढ के पास कोटा रोड़ से।
13 एक स्पलेण्डर व एक पेसेन प्रो मोटरसाईकिल सावलिया जी से।
14 एक मोटरसाईकिल नपावली में किस्ते लेने वाले की चोरी की थी।
15 दो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बानसेन से।
16 तीन स्पलेण्डर मोटरसाईकिल कपासन उर्स मेल से।
17 कपासन से एक युपी पांसगी स्पलेण्डर मोटरसाईकिल व एक आरजे 27 पासीग स्पलेण्डर मोटरसाईकिल।
18 निम्बाहेड़ा मोहरम से एक डिलेक्स मोटरसाईकिल।
19 नारायणपुरा से एक डिलेक्स मोटरसाईकिल।
20 बिनोता से एक डिलेक्स मोटरसाईकिल।

खेत के कुए से पानी की मोटर व केबल चोरी की वारदातें:-
01 ओरवाडिया खेत से मोटर व कैबल चोरी
02 खेरमालिया खेत से मोटर चोरी
03 भाटोली खेत से मोटर व केबल चोरी
04 कलन्दर खेड़ा खेत से मोटर चोरी
05 मोहनपुरा से मगरे के पास के खेत से मोटर चोरी
06 खेरमालिया में तालाब के पास कुऐ से मोटर चोरी
07 निम्बाहेड़ा रोड पर रोड़ के पास खेत से मोटर चोरी

अन्य लुट व चोरी की वारदातें-
01 डबोक में ट्रक में प्लेट खोली
02 निम्बाहेड़ा में ट्रेलर की बैट्रीया
03 कपासन से ट्रेक्टर

वारदात का तरीका:-
मुल्जिमान द्वारा गैंग बनाकर मन्दिरो में चोरी व मोटरसाईकिल चोरी तथा रास्ते पर पैदल चलने वाली महिलाओं के पहने गहने लूट तथा खेतो से पानी की मोटर व केबल की चोरी की वारदातों को अंजाम देते है।

Don`t copy text!