Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-1 दिसम्बर से शुरू होगा निम्बाहेड़ा आरयूबी का काम, 1 साल में होगा तैयार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बुधवार को रेलवे, पीएचईडी, एवीवीएनएल और निम्बाहेड़ा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी की बैठक लेकर निम्बाहेड़ा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण की टाइमलाइन निर्धारित की। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर जिला कलक्टर पोसवाल ने आरयूबी निर्माण से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को एक साथ बुलाकर बैठक ली, तो सामने आया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग पर होने वाले लगभग 22 लाख रूपये के खर्च को लेकर विभागों में सहमति नहीं बन पा रही थी। जिला कलक्टर ने निम्बाहेड़ा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को 22 लाख रूपये संबंधित विभाग को देने का आदेश देते हुए एवीवीएनएल और पीएचईडी के अधिकारियों को एक माह में यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम पूरा करने को कहा। वहीं, सहायक मण्डल इंजीनियर पश्चिम रेलवे, नीमच को 1 दिसम्बर से काम शुरू कर एक साल में आरयूबी का काम पूरा करने के निर्देश दिए। डिमांड नोट, टेंडर सहित अन्य कार्यों के लिए भी जिला कलक्टर ने निश्चित समय सीमा तय की है।

चार साल से पत्राचार, जनता हो रही परेशान

रतलाम मंडल के चन्देरिया-रतलाम खंड के निम्बाहेड़ा यार्ड रेलवे समपार फाटक संख्या 103 पर लम्बे समय से आरयूबी का काम अटका हुआ था। आरयूबी के लिए पांच करोड़ की राशि चार साल पहले स्वीकृत हो गई थी। दो साल पहले वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुका था। पीएचईडी, एवीवीएनएल और रेलवे के अधिकारी इस दौरान पत्राचार करते रहे, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर पोसवाल ने रेलवे के इंजीनियर मुकेश रघुवंशी से वजह पूछी, तो उन्होंने बताया कि आरयूबी एरिया में पानी की पाइप लाइन, 11 केवीए की अंडरग्राउंड बिजली की केबल, ट्रांसफार्मर के 4 खम्भों को शिफ्ट करने के बाद ही आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा। अंडरब्रिज बनने से निम्बाहेड़ा वासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और रेलवे लाइन पार करने में जान का जोखिम भी नहीं रहेगा।

ऐसे निकला रास्ता

जिला कलक्टर ने एवीवीएनएल और पीएचईडी निम्बाहेड़ा के अधिशाषी अभियन्ताओं से यूटिलिटी शिफ्टिंग पर संभावित खर्च की जानकारी मांगी, तो एवीवीएनएल के पी.सी. बैरवा ने 16 लाख और पीएचईडी के राजेश आगरी ने 12 लाख तथा पाइप लाइन जोड़ने, बिछाने व अन्य कार्यों पर 6 लाख मिलाकर कुल 34 लाख का खर्च बताया। रेलवे के इंजीनियर ने बताया कि उनके विभाग की ओर से यूटिलिटी शिफ्ट पर 12 लाख ही खर्च किए जा सकते हैं। ऐसे में जिला कलक्टर पोसवाल ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को संबंधित विभाग को यूटिलिटी शिफ्ट के लिए 22 लाख रूपये देने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक मण्डल इंजीनियर, नीमच मुकेश रघुवंशी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका निम्बाहेड़ा सौरभ जिंदल, अधिशाषी अभियन्ता एवीवीएनएल पी.सी. बैरवा, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी राजेश आगरी उपस्थित थे।

Don`t copy text!