वीरधरा न्यूज़। बौंली@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। क्षेत्र केलाखनपुर ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर पोश घरों में आग लग गई जिससे एक 8 माह के मासूम व एक गाय के बछड़े की आग की चपेट में आने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाखनपुर ग्राम पंचायत के रतनपुरा गांव में गांव के दिलखुश व हंसराज कुम्हार प्रजापत के छप्पर पोश घरों में शाम को अस्थाई बना रखे चूल्हे से उठी चिंगारी से अचानक आग लग गई उस समय दिलखुश की पत्नी पास मेहीं मूंगफली के खेत में काम कर रही थी आग की लपटें देखकर अपने 8 माह के मासूम बालक अमन को जिसे वह घर में सोता छोड़ कर आई थी उसे बचाने मां तुलसा देवी घर की और दौड़ी एवं बालक को बचाने का प्रयास किया इस कारण वह भी कई जगह से झुलस गई। आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं आग को बुझा कर बालक को बाहर निकाला। मृतक बालक अमन कुमार का बौंली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। आगजनी से बालक अमन कुमार, एक गाय का बछड़ा, मूंगफली, अनाज, बाइक सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित को आगजनी से करीब ₹2लाख20हजार का नुकसान माना गया है।