राज्यमंत्री जाड़ावत का किसान हित में एक ओर कदम, एवीवीएनएल के प्रबंधक से किसानों को साढ़े छह घण्टे बिजली देने का आग्रह।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नगर, परिषद सभापति संदीप शर्मा ने प्रतापगढ सर्किट हाउस में अजमेर विधुत वितरण निगम लि. के मुख्य प्रंबधक एन एस निर्वाण से मुलाकात की।
उन्होंने ने मुख्य प्रबंधक से मुलाकात कर कहा है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवो में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था किए जाने हेतु विभागीय स्तर पर 132 केवी के 33 केवी के प्रस्ताव एप्रूवल हेतु आपके पास आए हुए इन्हें शीघ्र एप्रूव किया जाना आवश्यक है इसके लिए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के घटियावली में 133 केवी सिरोडी में 33 केवी ग्रिड को मंजूरी देने हेतु अनुरोध किया है।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने शहर में यातायात व्यवस्था में अवरोधक हो रहे अप्सरा टाकीज के पास लगे ट्रांसफार्मर को हटाकर विद्युत लाइन को भूमिगत करने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को उक्त कार्य को करने के दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने आरडीएसएस योजनान्तर्गत स्वीकृत 33 केवी ग्रिड अभयपुर, गणेशपुरा, ओछड़ी का कार्य शीघ्र चालू किए जाने के संदर्भ में कहा है ग्रिड निर्माण हेतु जमीन आवंटन पूर्ण कर लिया गया है विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य समय पर नई होने के चलते क्षेत्र में किसान वर्ग को रबी की फसल के समय पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा किसान हित में इनका शीघ्र निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है जिससे किसान वर्ग को समय पर बिजली आपूर्ति की सुविधा मिल सके।
उन्होंने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भदेसर के नाहरगढ़ में 33 केवी ग्रिड चित्तौड़गढ़ पुराने शहर के लिए 33 केवी ग्रिड के लिए प्रस्ताव दिए की उक्त कार्य से विधुत आपूर्ति समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी जिस पर प्रबंधक ने अधीक्षण अभियंता को प्रपोजल बनाने के दिशा निर्देश जारी किए।