रावतभाटा/भैंसरोडगढ़- एसडीएम गुर्जर ने इंदिरा रसोई का किया औचक निरीक्षण, 8 रुपये को रसीद कटवा जानी खाने की गुणवत्ता।
वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पुरी गोस्वामी।
रावतभाटा/ भैंसरोडगढ़। रावतभाटा उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर ने रविवार को कोटा बेरियर व हॉट चौक में स्थित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोई में दी जाने वाली थाली की जांच की जिसमें चपाती, दाल, एक हरी सब्जी, चावल, और अचार, पाया गया इंदिरा रसोई में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिए उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर ने इंदिरा रसोई की 8 रुपए की रसीद कटवा कर भोजन किया गुणवत्ता ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान ऑपरेटर से जानकारी लेने पर कुल 28 व्यक्तियों द्वारा इस योजना का लाभ लिया गया था, थाली में दी जाने वाली चपाती का वजन करवाया गया जो नियम अनुसार 250 ग्राम से अधिक पाया गया उपखंड अधिकारी गुर्जर ने रसोई संचालक मनप्रीत सिंह को खाने की गुणवत्ता को और अच्छी क्वालिटी का देने तथा गरीब व्यक्ति को राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित करने को कहा। उपखंड अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान इंदिरा रसोई में भोजन कर रहे आमजन से खाने के बारे में की जानकारी प्राप्त की गई सभी भोजन से संतुष्ट पाए गए रसोई संचालक को स्वच्छता से भोजन कराने और रसोई में साफ सफाई का स्तर को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रावतभाटा मोहम्मद हुसैन शेख मौजूद रहे।