वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने बताया कि भारत के सभी मुख्य समारोह में कलाकारा मऊमिता चटर्जी ने अपनी प्रस्तुतियां दी है। वही भारत के अलावा कई देशों में अनेकों बार प्रस्तुतिया हुई है।
स्पिक मैके के जिलाध्यक्ष गोविंद गदिया ने बताया कि कलाकार चटर्जी की 6 दिनों में 12 प्रस्तुतियां राजकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों में होगी। भटनागर ने बताया कि सोमवार को पहली प्रस्तुति 11:30 बजे महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में डॉ• नरेंद्र गुप्ता के निर्देशन में होगी।
दूसरी प्रस्तुति दिन में 1:45 बजे हस्तीमल कोठारी व राजेंद्र सिंघवी के निर्देशन में डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय निम्बाहेड़ा में होगी।
निम्बाहेड़ा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि आर्टिस्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है और तैयारी भी पूरी हो चुकी है। निम्बाहेड़ा कॉलेज में यह पहली बार प्रस्तुति होने जा रही है।